Add To collaction

आँखों में आँसू

आँखों में आँसू

#प्रतियोगिता

आँखों में आँसू लिए जा रहे है,
हर गम अब तो हम पिए जा रहे है।

अब क्या बताए तुझको की,
तुम बिन कैसे हम जिये जा रहे है।

साथ जो देखे सपने सुहाने,
उनको यादों में हम तो लिए जा रहे है।

अब तेरी उन यादों को दिल में बसाए,
ख्वाबों के लम्हें हम ख्वाबों में जिए जा रहे है।

वीरान सी अब तो लगती है जिंदगी,
फिर भी हर पल सनम हम तुझे महसूस किये जा रहे है।।

🖋️स्वाती चौरसिया......



   17
21 Comments

PHOENIX

22-Dec-2022 05:21 PM

Again from the bottom of the heart...

Reply

Shnaya

03-Apr-2022 02:26 PM

बहुत खूब आदरणीया👏👌🙏🏻

Reply

Simran Bhagat

13-Mar-2022 11:12 PM

Very nyc Nyc🔥🔥

Reply